Media Gallery

सेंट एडवर्ड्स स्कूल ने वरिष्ठ वर्ग का वार्षिक उत्सव अपार भव्यता और गरिमा के साथ मनाया
Newspaper: HIM NEWS
Published On: 27-Sep-2025
Updated On: 30-Sep-2025
Description: हिम न्यूज़ शिमला। सेंट एडवर्ड्स स्कूल ने 27 सितंबर 2025 को फेस्टिविस्टा 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ वर्ग का वार्षिक उत्सव अपार भव्यता और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर के विशिष्ट मुख्य अतिथि श्री बिमल गुप्ता, आईपीएस महानिरीक्षक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिमाचल प्रदेश तथा विद्यालय के गौरवशाली 1989 बैच के पूर्व छात्र रहें ।उन्होंने विद्यालय प्रांगण में एक पौधा रोपित कर समारोह की शुरुआत की।यह वृक्ष विकास, स्थायित्व और सततता का जीवंत प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। विद्यालय प्रांगण में उत्सव समारोह का प्रारंभ ध्वज के औपचारिक प्रवेश से हुआ , जिसके पश्चात विद्यालय गान और एनसीसी कैडेट्स का अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर 4/1 गोरखा रेजिमेंट के नायक मंगल गुरूंग को एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने हेतु सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को विद्यालय की सौ वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा की भावपूर्ण झलक दिखाई। इस यात्रा का चरम था विषयगत प्रस्तुति “युगम् – ए स्पेक्ट्रम ऑफ़ टाइम” (“युग – समय का विस्तृत आयाम”) जिसने अपनी गहनता और भव्यता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने संबोधन में श्री बिमल गुप्ता ने अपने छात्र जीवन की मधुर स्मृतियों को साझा किया और विद्यार्थियों को अनुशासन, सेवा और ईमानदारी को जीवन का आधार बनाने का प्रेरक संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेंड फादर अनिल सिक्वेरा ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन गगनभेदी नारे, ‘हेल सेंट एडवर्ड्स, हेल!’ के साथ हुआ।
Refrence URL : Visit